शी ने CPC, गैर वाम दलों के साथ और सहयोग का आग्रह किया

Xi Jinping urges for more cooperation among Communist Party of China

राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख के अलावा सीपीसी के भी महासचिव शी ने सीपीसी और राष्ट्रीय कायाकल्प के चीनी सपने को हासिल करने के संयुक्त प्रयास के लिए आठ दलों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

बीजिंग। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अगले सप्ताह के महत्वपूर्ण कांग्रेस के पहले ‘‘राष्ट्रीय कायाकल्प के चीनी सपने’’ को हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी और गैर वाम दलों के बीच और सहयोग का आह्वान किया। वहां पर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए अनुमोदन मिलने की उम्मीद है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अलावा देश में आठ गैर वाम दल हैं। हालांकि, इन दलों की नाममात्र ही उपस्थिति है।

राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख के अलावा सीपीसी के भी महासचिव शी ने सीपीसी और राष्ट्रीय कायाकल्प के चीनी सपने को हासिल करने के संयुक्त प्रयास के लिए आठ दलों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। शी ने 19 वें सीपीसी नेशनल कांग्रेस के लिए मसौदा रिपोर्ट पर राय लेने के लिए दलों के नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस का आयोजन पांच साल में होता है। इसका आयोजन 18 अक्तूबर से होना है।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़