मुगाबे ने बताया कि वह नजरबंद हैं: राष्ट्रपति जुमा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 15 2017 5:51PM
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने आज कहा कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे अपने देश में नजरबंद हैं। उनका बयान उस वक्त आया है जब जिम्बाब्वे से इस तरह की खबरें आई हैं कि जिम्बाब्वे में सेना ने सत्ता पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने आज कहा कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे अपने देश में नजरबंद हैं। उनका बयान उस वक्त आया है जब जिम्बाब्वे से इस तरह की खबरें आई हैं कि जिम्बाब्वे में सेना ने सत्ता पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
दक्षिण अफ्रीकी सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति जुमा ने राष्ट्रपति मुगाबे से बात की। मुगाबे ने संकेत दिया कि उन्हें उनके मकान में रोककर रखा गया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह ठीक हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़