Ganesh Mantra: सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए गणेश जी के इन मंत्रों का करें जाप, चमक जाएगा भाग्य

Ganesh Mantra
Creative Commons licenses

अगर आप भी जीवन में खुशियां चाहते हैं, तो बुधवार के दिन व्यक्ति को गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-शांति आएगी और व्यक्ति पर हमेशा श्रीगणेश की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।

बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित होता है। इस दिन गणेश जी की पूजा और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी जातक भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करता है, तो उसे सभी कष्टों से निजात मिलती है। इसके साथ ही व्यक्ति की आय, सौभाग्य और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।

ऐसे में अगर आप भी जीवन में खुशियां चाहते हैं, तो बुधवार के दिन व्यक्ति को गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-शांति आएगी और व्यक्ति पर हमेशा श्रीगणेश की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: 12 जून से इन 3 राशियों की होगी मौज ही मौज, शुक्र पलटेंगे अपनी चाल

गणेश गायत्री मंत्र

ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

शुभ लाभ गणेश मंत्र

ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।

सिद्धि प्राप्ति के लिए मंत्र

श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा ॥

धन लाभ के लिए मंत्र

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

गणेश मंत्र

ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

All the updates here:

अन्य न्यूज़