Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी पर कर लें, तुलसी से जुड़ा ये उपाय, धन-दौलत से भर जाएंगे भंडार

Jaya Ekadashi 2025
Unsplash

जया एकादशी का व्रत आज यानी के 8 फरवरी को रखा जा राह है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन मां तुलसी की पूजा करने घर में धन-दौलत से भर जाएगी तिजौरी।

हर साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है और महीने में दो एकादशी तिथि आती है। सनातन धर्म में एकादशी का सबसे अधिक महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है। आज यानी 8 फरवरी को जया एकादशी मनाई जा रही है। इस दिन तुलसी से जुड़े ये उपाय करने से घर में धन-धान्य से भंडार भरे रहेंगे।

तुलसी के ज्योतिषीय उपाय

जया एकादशी के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करें। इसके बाद लाल धागा लें और उसमें 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के पौधे में बांध दें। फिर आप मां तुलसी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। मंत्रों का जाप करें। आरती से पूजा का समापन करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं की पूर्ति होगी। इसके साथ ही सभी परेशानियों का अंत होता है।

आर्थिक तंगी दूर होगी

जिन लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, उन लोगों को जया एकादशी के साथ ही रोजाना मां तुलसी की पूजा करनी चाहिए। प्रतिदिन मां तुलसी को जल अर्पित करें। शाम को माता तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

 

माता तुलसी को प्रसन्न करने का मंत्र

इस दिन आप इस मंत्र ''ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात्।।'' का जाप करें। ऐसा करने से माता तुलसी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही घर से दरिद्रता का नाश होता है। इस दिन इस मंत्र का आप 108 बार जाप करें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़