Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में नींबू को एक बहुत शक्तिशाली फल माना जाता है। नींबू की गंध ही निगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए काफी होती है। वहीं वास्तु में नींबू से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है, जो आपको अलग-अलग फायदा पहुंचा सकते हैं।
कई बार हमें यह पता भी नहीं चलता है और सब कुछ सही होने के बाद भी हमारे साथ कुछ गलत होने लगता है। ऐसा निगेटिव एनर्जी की वजह से होता है। इस ऊर्जा से हम कभी भी साधारण आंखों से देख नहीं सकते हैं। सिर्फ महसूस ही कर पाते हैं। ऐसे में इस नकारात्मकता से मुक्त हो पाना बेहद कठिन होता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसके कुछ आसान उपायों के बारे में बताया गया है।
ज्योतिष शास्त्र में नींबू को एक बहुत शक्तिशाली फल माना जाता है। नींबू की गंध ही निगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए काफी होती है। वहीं वास्तु में नींबू से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है, जो आपको अलग-अलग फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नींबू के कुछ रामबाण उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप जीवन में सुख-शांति पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 31 January 2026 | आज का प्रेम राशिफल 31 जनवरी | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
नींबू के उपाय
पानी के गिलास में नींबू डालकर रखें
एक गिलास पानी लेकर उसमें नींबू डाल दें। अब इसको घर के मुख्य द्वार पर रख दें। इस उपाय को करने से अगर आपके घर में कोई निगेटिव एनर्जी होगी, तो वह पानी में डूब जाएगा। वहीं अगर नींबू पानी में तैरता है तो समझ जाना चाहिए कि घर से नकारात्मकता दूर हो जाएगी।
हनुमान जी के चरणों में नींबू अर्पित करें
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही और आप अपने करियर में सफलता चाहते हैं। तो शनिवार को नींबू को काटकर 7 लौंग गाड़कर बजरंगबली के चरणों में अर्पित करें। इससे आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
तकिया के नीचें नींबू रखकर सोएं
अगर आपको रात को सोने के समय बुरे सपने आते हैं। तो तकिए के नीचे नींबू रखकर सो जाएं। इस उपाय को करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
बाथरूम में नींबू का छिलका रखना
घर के बाथरूम में नींबू के छिलकों को एक कांच की कटोरी में भरकर रखना चाहिए। वहीं सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा का वास बाथरूम में होता है। इससे पूरे घर में वह फैलने लगती है। नींबू की डॉमीनेटिंग सुगंध से निगेटिव एनर्जी कम हो जाती है।
घर में नींबू का पेड़ लगाना
आप घर की पूर्व दिशा में नींबू का पेड़ भी लगा सकती हैं। क्योंकि पूर्व दिशा का स्वामी सूर्य होता है और इस दिशा में नींबू का पेड़ लगाने से गुरु और पिता से आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
शिवलिंग पर नींबू चढ़ाना
शिवलिंग पर नींबू चढ़ाने से आपके विरोधी शांत होते हैं। अगर आपका किसी से कोई विवाद चल रहा है, तो इस उपाय को करने से वह भी खत्म हो जाता है।
नींबू के पानी से नहाएं
नींबू का संबंध शुक्र ग्रह से होती है। वहीं महिलाओं के लिए शुक्र ग्रह विशेष होता है। इसलिए आप रोजाना नींबू के पानी से नहाना चाहिए, इससे आपकी सुंदरता बढ़ती है।
नींबू को काले कपड़े में बांधकर रखना
अगर आप काफी लंबे समय से आर्थिक समस्याओं से परेशान रह रहे हैं, तो आपको काले कपड़े में नींबू को बांधकर अपनी तिजोरी के अंदर रखना चाहिए। यह उपाय करने से निगेटिव एनर्जी नष्ट होती है और धन लाभ होता है।
जमीन में नींबू गाड़ना
अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहती हैं और उनको प्रसन्न करना चाहती हैं, तो शनिवार के दिन घर की पश्चिम दिशा में नींबू गाड़ देना चाहिए। यह उपाय करने से आपके ऊपर से शनि का प्रकोप कम हो जाएगा।
एक कटोरे में 9 नींबू रखना
अगर आपको कोई परेशान कर रहा है, या फिर आपके मार्ग में बाधा बन रहा है। तो आपको अपने घर या कार्यस्थल पर एक कटोरी में 9 नींबू रखना चाहिए। यह उपाय सौभाग्य लाता है और सफलता के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करता है।
अन्य न्यूज़












