गुलेल गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, बोनट पर तेल डालकर करते थे चोरी

''Gulel'' gang member arrested in Noida
[email protected] । Nov 17 2017 10:46AM

नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गुलेल गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग कारों का शीशा तोड़कर तथा कार के बोनट पर तेल डालकर कार से सामान चोरी करता है।

नोएडा। नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गुलेल गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग कारों का शीशा तोड़कर तथा कार के बोनट पर तेल डालकर कार से सामान चोरी करता है। इस गैंग के पांच बदमाश फरार हैं। पकड़े गये व फरार सभी बदमाश दक्षिण भारत के रहने वाले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कारों का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले एक गैंग के दो बदमाश संजय उर्फ विशाल एवं दिनेश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किये हुए चार लैपटाप, 15 हजार रूपए नगद, दो मोबाइल फोन, चोरी की सेन्ट्रो कार, दो मोटरसाइकिल, एक गुलेल व लोहे के 96 छर्रे बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने नोएडा में 24 घटनाएं करनी स्वीकार की है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इन बदमाशों ने 200 से ज्यादा घटनाएं की है। इनके पांच साथी विशाल, डेविड, दीपक, इंद्रजीत व पवन फरार हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़