पुणे में बस-ट्रक के बीच टक्कर में 11 की मौत

[email protected] । Mar 11 2017 3:16PM

पुणे सोलापुर राजमार्ग में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने से आज 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना कोरेगांव के नजदीक की है।

पुणे। पुणे सोलापुर राजमार्ग में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने से आज 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना कोरेगांव के नजदीक की है जब श्रद्धालु सोलापुर जिले में स्थित एक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में 10 श्रद्धालु और बस चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इनमें से ज्यादातर मुंबई के उपनगर मुलुंड के थे और सेलापुर के अक्कालकोट मंदिर जा रहे थे।

पुणे जिला पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बस चालक ने रास्ते में जा रहे एक सुअर को बचाने के चक्कर में वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस दूसरे लेन में चली गई और सोलापुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।’’ मृतकों की पहचान विजय काले, ज्योति काले, योगेश लोखंडे, जयवंत चव्हाण, योगिता चव्हाण, रेवती चव्हाण, जगदीश पंडित और शैलजा पंडित शामिल हैं। सभी मुलुंड के रहने वाले थे जबकि प्रदीप और सुलभा पुणे जिले के जुन्नार के थे। बस चालक की पहचान केतन पवासर के रूप में की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़