संतकबीर नगर में सरयू नदी में डूब कर 12 वर्षीय लड़के की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसएचओ ने बताया कि यह देख स्थानीय गोताखोर नदी में कूद पड़े और आधे घंटे की मशक्कत के बाद शौर्य को नदी से बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संत कबीर नगर जिलेमें सरयू नदी में डूबने से रविवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। धनघटा थाने के प्रभारी (एसएचओ) राम कृष्ण मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान शौर्य ओझा (12) के तौर पर हुई है और वह आज अपने दादा नित्यानंद ओझा के साथ सरयू नदी के बिडहर घाट पर नहाने गया था तथा नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया।

एसएचओ ने बताया कि यह देख स्थानीय गोताखोर नदी में कूद पड़े और आधे घंटे की मशक्कत के बाद शौर्य को नदी से बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़