यूपी में जमात के 1499 लोग हुए चिन्हित, 138 लोग कोरोना से संक्रमित

अवनीश अवस्थी ने कहा कि तबलीगी जमात के 138 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं। संख्या बढी है, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहां भी रह रहे हैं चाहे धर्म स्थल या घर में, वहां व्यापक रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है जो किसी ना किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे। तबलीगी जमात के 138 लोग कोराना वायरस संक्रमित पाये गये। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां संवददाताओं से कहा, 'तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कार्रवाई में काफी अच्छी प्रगति हुई है। उसी कड़ी में अब तक जो सूचना जो आयी है, उसके तहत 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे।' उन्होंने बताया कि उनमें 301 मेरठ के, 281 बरेली के, 67 कानपुर के, 232 वाराणसी के, 108 लखनऊ के, 147 आगरा के, 56 प्रयागराज के, 213 गोरखपुर के, 24 लखनऊ कमिश्नरी के और 70 गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के हैं।
इसे भी पढ़ें: लोगों को लगता है सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी 50-80 प्रतिशत जानकारी फर्जीः सर्वे
अवस्थी ने कहा कि तबलीगी जमात के 138 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं। संख्या बढी है, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहां भी रह रहे हैं चाहे धर्म स्थल या घर में, वहां व्यापक रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक जो 138 मामले पाये गये, उनकी मेडिकल व्यवस्था मजबूत रखी जा रही है तथा प्रशासन उनकी मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से असहयोग की शिकायतें आयी हैं, हम उनका सहयोग लेने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि जहां भी इस तरह के लोग कहीं रह गये हैं, वो अपने खुद के स्वास्थ्य, साथियों और सबके स्वास्थ्य के लिए सामने आयें ताकि तुरंत जांच कर और पृथक वास में भेजकरके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
अन्य न्यूज़












