गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले आए सामने

Gautam Buddha Nagar

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित हुए 31 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 414 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को 23 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद जिले में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,939 हो गई। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को 23 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित हुए 31 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 414 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 24,435 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 24,939 मरीज जिले में संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमण की वजह से 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़