UP में कोरोना संक्रमण से अबतक 257 मरीजों की मौत, 5,648 लोग हो चुके हैं ठीक

covid-19

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत बृहस्पतिवार को ही पांच-पांच सैंपल के 1,036 तथा 10-10 नमूनों के 167 पूल लगाए गए।उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि एक्टिव कोरोना केस 3,828 हैं और 5,648 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकतम नमूनों की जांच की गई। कुल 12,589 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांचे गए। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के कुल 226770 केस, अब तक मौतें 6348, 109462 लोग हुए ठीक 

प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत बृहस्पतिवार को ही पांच-पांच सैंपल के 1,036 तथा 10-10 नमूनों के 167 पूल लगाए गए। प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,163 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी की जांच हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़