ओडिशा में कोरोना के 263 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 329001 हुई

Odisha

ओडिशा में वर्तमान में 2,688 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,24,392 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण दर 4.78 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में सोमवार को 26,722 नमूनों की जांच हुई।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 263 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,001 हो गयी। वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,868 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए मामलों में 151 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से हैं जबकि शेष की पहचान संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान हुई। सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 32 मामले आए, इसके बाद बारगढ़ में 23 और बोलनगिर में 22 मामले आए। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 234 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,738 हुई

चार जिलों ढेंकानाल, गजपति, कंधमाल और कोरापुट में सोमवार से कोई नया मामला नहीं आया है। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत बालासोर, कालाहांडी, खुर्दा और पुरी जिलों में हुई। ओडिशा में वर्तमान में 2,688 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,24,392 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण दर 4.78 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में सोमवार को 26,722 नमूनों की जांच हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़