उत्तराखंड में कोविड-19 के 304 नए मामले सामने आये, पांच और मरीजों की मौत

Uttarakhand

उत्तराखंड में पांच और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1509 हो गई। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बृहस्पतिवार को 539 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 83506 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4719 है।

देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 304 नये मामले सामने आये जबकि पांच और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 304 नये मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90920 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से सर्वाधिक 108मामले नैनीताल जिले में सामने आए जबकि देहरादून में 99 और ऊधमसिंह नगर में 25 नये मरीज मिले। 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा शुरू, पहले दिन हरिद्वार में संतों से मुलाकात की

बृहस्पतिवार को प्रदेश में पांच और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1509 हो गई। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बृहस्पतिवार को 539 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 83506 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4719 है। प्रदेश में कोविड-19 के 1186 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़