- |
- |
मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 5, 2021 23:17
- Like

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,56,424 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 308 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 3308 से बढ़कर 3457 हो गए हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 457 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 63 हजार 747 हो गई है। वहीं, आज राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 3866 है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-176, भोपाल-77, जबलपुर-21, उज्जैन-19, छिंदवाड़ा-14, सागर-12, रीवा-11, बुरहानपुर-10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 11 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम जनजातीय विभाग हुआ
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 16,921 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 457 पॉजिटिव और 16,464 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 24 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.7 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,63,290 से बढ़कर 2,63,747 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 60,386, भोपाल-44,474, जबलपुर 16,730, ग्वालियर 16,562, सागर 5569, खरगौन 5549, उज्जैन 5131, रतलाम-4815, रीवा-4205, धार-4180, होशंगाबाद 3926, बैतूल-3818. शिवपुरी-3657, विदिशा-3660, नरसिंहपुर-3558, सतना-3521, मुरैना 3241, बालाघाट-3236, नीमच 3087, छिंदवाड़ा 3072, बड़वानी 3009, शहडोल 2993, देवास-2978, दमोह-2910, मंदसौर 2922, सीहोर-2849, झाबुआ 2624, राजगढ़-2504, रायसेन-2508, खंडवा 2399, कटनी 2296, हरदा-2171, अनूपपुर 2128, छतरपुर-2113, सीधी 2123, सिंगरौली 1986, दतिया 1917, शाजापुर 1820, सिवनी 1610, गुना-1580, श्योपुर 1544, भिण्ड-1506, टीकमगढ़ 1327, उमरिया-1321, अलीराजपुर 1309, मंडला-1242, पन्ना 1152, अशोकनगर-1140, डिंडौरी 1061, बुरहानपुर 961, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 682 मरीज शामिल हैं।
खबरें और भी हैं...
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने जन्मदिन के एक दिन पहले की अपील, कैबिनेट मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
राज्य में आज कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 3866 है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 933, भोपाल 618, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-152, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-78, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-48, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-21, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।
इसे भी पढ़ें: देश में इंदौर नगर निगम का काम नम्बर वन, भोपाल तीसरे स्थान पर
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,56,424 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 308 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 3308 से बढ़कर 3457 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में डेढ़ महीने बाद लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को यहां कोरोना के 417 और गुरुवार को 440 नये मामले सामने आए थे।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

राष्ट्रीय
मोदी सरकार ने गरीबों के लिए एक बार फिर मुफ्त राशन का किया ऐलान
अप्रैल 23 1000 views
झरोखे से...
यह लक्षण बताते है कि आपके शरीर में B12 की कमी है, ऐसे करें दूर
अप्रैल 23 1000 views
कोविड-कचरे में कमी ला सकती है आईआईटी मंडी की नयी खोज
अप्रैल 22 1000 views


सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept