मुंबई महानगर क्षेत्र में संक्रमण के 47 नए मामले दर्ज, एक बुजुर्ग की मौत

Maharashtra

बीएमसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, नए मामलों में 29 संक्रमित मुंबई शहर से जबकि बाकी 18 संक्रमित मुंबई महानगर क्षेत्र के हिस्सों के हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई।

मुंबई। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 170 तक पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या आठ तक पहुंच गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय

बीएमसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, नए मामलों में 29 संक्रमित मुंबई शहर से जबकि बाकी 18 संक्रमित मुंबई महानगर क्षेत्र के हिस्सों के हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़