एनआईए अधिकारी की हत्या के मुख्य आरोपी पर 50 हजार इनाम

[email protected] । Apr 9 2016 5:23PM

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने कहा, ‘‘पुलिस ने मुख्य आरोपी मुनीर पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।’’ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी जावीद अहमद ने शुक्रवार को बिजनौर में कहा था कि इस मामले में न तो कोई जल्दबाजी की जाएगी और न ही कोई समय सीमा तय की जाएगी। लेकिन सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। अहमद ने कुछ देर अधिकारियों से बात की।

बाद में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है जबकि बिजनौर ,अलीगढ़ और दिल्ली आदि जगहों पर छापेमारी करके सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से कई लोगों ने जो कुछ बताया है उससे मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि एनआईए भी एटीएस, एसटीएफ के साथ मिलकर काम कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़