पाकिस्तान को लेकर 64 फीसदी भारतीयों की प्रतिकूल राय: सर्वे

64 PC PEW RESPONDENTS HAVE ''VERY UNFAVOURABLE'' VIEW OF PAKISTAN: SURVEY
[email protected] । Nov 18 2017 10:43AM

अमेरिका की एक प्रमुख एजेंसी के सर्वेक्षण में शामिल 64 फीसदी भारतीयों की पाकिस्तान को लेकर बहुत अधिक प्रतिकूल राय रही जो पिछले साल के मुकाबले नौ फीसद ज्यादा है।

अमेरिका की एक प्रमुख एजेंसी के सर्वेक्षण में शामिल 64 फीसदी भारतीयों की पाकिस्तान को लेकर बहुत अधिक प्रतिकूल राय रही जो पिछले साल के मुकाबले नौ फीसद ज्यादा है। प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वेक्षण के अनुसार 66 फीसदी लोगों ने आईएसआईएस को बड़ा खतरा माना और 76 फीसदी लोगों ने आतंकवाद को बहुत बड़ी समस्या माना। करीब 63 फीसद लोग जम्मू कश्मीर में सैन्य बलों के और इस्तेमाल के हिमायती हैं।

पिछले साल जुलाई में सुरक्षा बलों के हाथों हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही राज्य के हालात तनावपूर्ण थे। इसके बाद से ही घाटी में सुरक्षा बलों और स्थानीयों लोगों के बीच व्यापक झड़प देखने को मिली थी। प्यू रिसर्च सेंटर के इकोनॉमिक एटीट्यूड्स के वैश्विक निदेशक ब्रूस स्टोक्स ने यहां अमेरिकन सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह पिछले साल की तुलना में नौ फीसद ज्यादा है।’’ यह सर्वेक्षण 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच देशभर में किया गया और इसमें 2464 लोगों की राय ली गयी। सर्वेक्षण ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में किया गया। सर्वेक्षण के मुताबिक 10 में से आठ भारतीय मानते हैं कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के फैसले के बावजूद देश में आर्थिक हालात ‘‘अच्छे’’ हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़