मुंबई हवाई अड्डे से 67 विदेशी वन्य जीव बरामद, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

Mumbai airport
ANI

अधिकारी ने बताया कि गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के वन्यजीव बचाव विशेषज्ञों ने जीवों के तत्काल बचाव, पहचान, उपचार और स्थिरीकरण में सहायता की।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 67 विदेशी वन्यजीवों को छिपाकर लाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से आया यात्री रविवार तड़के पकड़ा गया। उन्होंने बताया, ‘‘इसमें तेंदुआ कछुआ (कछुए के शरीर में तेंदुए की तरह धब्बे होते हैं), कछुआ समेत अन्य जीव शामिल थें। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन जीवित प्रजातियों के निर्वासन का आदेश जारी किया और जानवरों को वापस बैंकॉक भेज दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के वन्यजीव बचाव विशेषज्ञों ने जीवों के तत्काल बचाव, पहचान, उपचार और स्थिरीकरण में सहायता की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़