छत्तीसगढ़ में कोरोना के 825 नये मामले, ब्रिटेन से लौटा एक यात्री संक्रमित पाया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2020 8:16AM
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,293 हो गई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 825 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,75,149 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,293 हो गई।
इसे भी पढ़ें: Unlock 5 के 88वें दिन भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर हुई 2.78 लाख
अधिकारी ने बताया कि वहीं ब्रिटेन से हाल में राज्य लौटे एक यात्री में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में कोविड-19 का एक नया प्रकार सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,58,155 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि राज्य में 13,701 मरीज उपचाराधीन हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़