Unlock 5 के 88वें दिन भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर हुई 2.78 लाख

unlock-5

कोरोना वायरस उपचाराधीन मामले भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2.78 लाख हुई, 170 दिन में सबसे कम नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या रविवार को घटकर 2.78 लाख रह गई जो पिछले 170 दिन में सबसे कम है।

भारत में कोविड-19 के 18,732 नए मामले सामने आए; छह महीने में सबसे कम नयी दिल्ली,भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,732 नए मामले सामने आए, जो लगभग छह महीनों में सबसे कम हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,87,850 हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक 97,61,538 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है। वायरस उपचाराधीन मामले भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2.78 लाख हुई, 170 दिन में सबसे कम नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या रविवार को घटकर 2.78 लाख रह गई जो पिछले 170 दिन में सबसे कम है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,314 नए मामले आए

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,314 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,19,550 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 66 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,255 हो गई। उपचार के बाद कुल 2,124 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,09,948 हो गई।

गुजरात में कोविड-19 के 850 नए मामले आए

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 850 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य मेंकोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,41,485 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की गत 24 घंटे में मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में महामारी से 4,282 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 920 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 2,27,128 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में 53,075 नमूनों की जांच के साथ अब तक 94,37,105 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में इस समय कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 93.91 प्रतिशत है जबकि 10,435 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसे भी पढ़ें: Unlock 5 के 84वें दिन भारत में कुल कोरोना जांच की संख्या 16.5 करोड़ के करीब पहुंची

राजस्थान में कोरोना से छह और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 843 नये मामले रविववार को सामने आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,05,360हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या 2,670 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2670हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 497, जोधपुर में 285,अजमेर में 219,बीकानेर में 165, कोटा में 164,भरतपुर में 119,उदयपुर में 109,पाली में 109औरसीकर में 95संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में 1168 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए इससे राज्य में अब तक कुल 2,91,533 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 843 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,05,360हो गयी जिनमें से 11,157रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 130, अलवर में 83, कोटा में 76,उदयपुर में 67, जोधपुर में 66 व डूंगरपुर में 62 नये संक्रमित शामिल हैं। 

ओडिशा में कोविड-19 के 303 नए मामले

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 303 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,28,504 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में चार लोगों की मौत हुई है, ओडिशा में संक्रमण से अभी तक कुल 1,861 लोगों की मौत हुयी है। नए मामलों में से 172 विभिन्न पृथक-वास केन्द्रों में आए हैं जबकि 131 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा और केन्द्रपाड़ा जिलों में सबसे ज्यादा 31-31 नए मामले आए हैं जबकि सुंदरगढ़ में 30 मामले सामने आए। ओडिशा में फिलहाल 2,841 लोगों को कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अभी तक 3,23,749 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। 53 मरीजों की मौत कोविड-19 के अलावा अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

इसे भी पढ़ें: Unlock 5 का 87वां दिन: देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि से एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान दो और मरीजों की इस जानलेवा महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,146 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक कुल 1,11,530 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके मुताबिक फिलहाल 1,598 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पिछले 24 घंटों में इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों में से एक रांची और एक लातेहार से था। रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को कुल 14,985 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 192 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में 75, पूर्वी सिंहभूम में 45 और धनबाद में 15 लोग संक्रमित पाये गये।

इसे भी पढ़ें: Unlock 5 का 85वां दिन: कोविड-19 के कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3314 नए मामले 

 महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,314 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,19,550 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में संक्रमण से 66 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,255 हो गई। बयान के मुताबिक, उपचार के बाद 2,124 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,09,948 हो गई। राज्य में अभी उपचाराधीन रोगियों की संख्या 59,214 है।

आंध्र प्रदेश में कोविड के 349 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में रविवार तक 8.81 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 3,625 लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 422 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है। राज्य में अभी तक कुल 8,70,342 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि संक्रमण से 7,094 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार मई के बाद से पहली बार राज्य के विजयनगरम जिले में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। विजयनगरम में फिलहाल 54 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसे भी पढ़ें: Unlock 5 के 84वें दिन भारत में कुल कोरोना जांच की संख्या 16.5 करोड़ के करीब पहुंची

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए मामले

उत्तराखंड में रविवार को 427 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि सात अन्य मरीजों की जान महामारी से चली गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 427 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 89, 645 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 172 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 106, हरिद्वार में 34, उत्तरकाशी में 27 और उधमसिंह नगर में 25 मरीज मिले। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सात और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1483 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसमें बताया गया कि प्रदेश में रविवार को 229 और मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गए। अब तक कुल 81,383 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5625 है। प्रदेश में कोविड-19 के 1154 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत, 959 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 959 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 13 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है। इस अवधि में सर्वाधिक तीन मौत लखनऊ में हुईं जबकि वाराणसी में दो मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में राज्य में 959 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं, इसी दौरान 1391 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 199 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 64, वाराणसी में 62 और गाजियाबाद में 45 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़