मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 876 नए मामले, नौ लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2020 9:08AM
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,39,228 संक्रमितों में से अब तक 2,25,782 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,874 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,090 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 876 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या2,39,228 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,572 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और धार, शिवपुरी एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 863 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 571, उज्जैन में 101, सागर में 147, जबलपुर में 239 एवं ग्वालियर में 197 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 293 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 167 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,39,228 संक्रमितों में से अब तक 2,25,782 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,874 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,090 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।Madhya Pradesh reports 876 new #COVID19 cases, 1,090 recoveries, and 9 deaths today.
— ANI (@ANI) December 28, 2020
Total cases: 2,39,228
Total recoveries: 2,25,782
Death toll: 3,572
Active cases: 9,874 pic.twitter.com/QWF98lJgH9
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़