'ब्रेकअप पर मेकअप' का खेल? सिद्धारमैया-शिवकुमार की 'एकता' पर BJP का वार, कहा- जनता की चिंता नहीं, सियासत हावी

Shehzad Poonawalla
ANI
अंकित सिंह । Nov 29 2025 1:17PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच अनबन की खबरों के बीच, कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का दावा किया, जिसे भाजपा ने "ब्रेकअप पर मेकअप" करार दिया। यह बयानबाजी नेतृत्व परिवर्तन और मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर चल रही अंदरूनी कलह को उजागर करती है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को नेतृत्व में बदलाव और अपने और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच मतभेदों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध हैं और उनके बीच कोई मतभेद नहीं हैं। इसके अलावा, शिवकुमार ने कांग्रेस की राज्य इकाई के भीतर एकजुटता पर ज़ोर दिया और कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों का पालन करते रहेंगे और इस बात पर ज़ोर दिया कि पार्टी में कोई आंतरिक गुटबाज़ी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: उडुपी में पीएम मोदी का संकल्प: नया भारत नहीं झुकेगा, सुदर्शन चक्र से होगा शत्रुओं का संहार

हालांकि, इसको लेकर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह मुलाकात कोई ब्रेकफ़ास्ट मीटिंग नहीं थी। यह ब्रेकअप मीटिंग और 'ब्रेकअप पर मेकअप' मीटिंग थी। वे मेकअप और एकता के नाश्ते से अपने ब्रेकअप को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। INC का मतलब है 'मुझे कन्फ़्यूज़न देखना है।' वे कहते हैं कि कोई मुद्दा ही नहीं था... खडगे ने कहा है कि बहुत सारे मुद्दे हैं जिन्हें ठीक करने की ज़रूरत है। परमेश्वर ने कहा है कि वे मुझे मुख्यमंत्री भी बना सकते हैं। विरप्पा मोइली ने कहा है कि नेतृत्व बहुत गैर-ज़िम्मेदार है कि ऐसे मुद्दे पैदा होने दिए जाएँ। तो ये सब झूठ था। 

भाजपा नेता ने कहा कि हमने इन दोनों नेताओं के बीच ट्वीट वॉर भी देखा है। आज, वे एकता में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सहायक अभिनेता के पुरस्कार के हक़दार हैं... आज, एक बात बिल्कुल साफ़ है: इस नाश्ते की मेज़ पर कर्नाटक के लोग नहीं थे... यह सिर्फ़ राजनीति की बात थी, लोगों की नहीं। केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कर्नाटक की लंबे समय से पीड़ित जनता को यह एहसास हो गया है कि राहुल गांधी और सिद्धारमैया के झूठे वादों पर विश्वास करके और वास्तव में भाजपा सरकार के खिलाफ झूठे आख्यान का शिकार होकर उन्होंने कांग्रेस को जनादेश देकर कितनी बड़ी गलती की थी। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सीएम कुर्सी का घमासान: खड़गे बोले- आलाकमान सुलझाएगा, राहुल-सोनिया से होगी बात

सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच तनाव लंबे समय से चल रहा है। माना जा रहा है कि 2023 के कर्नाटक चुनावों के दौरान कांग्रेस एक ऐसे फॉर्मूले पर विचार कर रही है जिससे दोनों नेता पाँच-पाँच साल का कार्यकाल बाँटकर मुख्यमंत्री पद साझा कर सकें। सिद्धारमैया अब अपने कार्यकाल का आधा कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, ऐसे में शिवकुमार के खेमे में यह माँग उठने लगी है कि उन्हें शेष अवधि के लिए शीर्ष पद दिया जाना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़