छिंदवाड़ा में मिला शराब का बड़ा अड्डा, गंदे पानी से बन रही थी शराब

A large liquor base
दिनेश शुक्ल । Jan 13 2021 10:56PM

वही चोरबतरी के पास स्थित एक गड्डे में बड़ा शराब का अड्डा मिला। जहां 25 बोरियों में रखा महुआ तथा लगभग एक हजार किलो लाहन बरामद हुआ। नाले के ही किनारे शराब की भट्टी भी मिली। जहां शराब तस्कर शराब बनाया करते थे।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी के चौरई अमले ने एक बड़े शराब के अड्डे को नष्ट किया। यह कार्यवाही बिछुआ थानांतर्गत ग्राम चोरबतरी में की गई। इस दौरान एक महिला को शराब बेचते पकड़ा गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही चोरबतरी के पास स्थित एक गड्डे में बड़ा शराब का अड्डा मिला। जहां 25 बोरियों में रखा महुआ तथा लगभग एक हजार किलो लाहन बरामद हुआ। नाले के ही किनारे शराब की भट्टी भी मिली, जहां शराब तस्कर गंदे पानी से ही शराब बनाया करते थे। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा के अध्यक्षों की घोषणा

आबकारी अमले ने महुआ लाहन को जप्त कर विधिवत इसे नष्ट किया गया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चोरबतरी निवासी दुलारी मरकाम के घर से भी 4 लीटर शराब जप्त हुई। दुलारी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी अर्चना घोरमारे, आरक्षक सचिन श्रीवास्तव और अशोक शर्मा उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़