Aaditya thackeray ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात की

Aaditya thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI

आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर उनसे चर्चा की।

नयी दिल्ली। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर उनसे चर्चा की। केजरीवाल ने ठाकरे के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं।

इसे भी पढ़ें: Congress में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पार्टी ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला। देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़