Delhi MCD Election | आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर एमसीडी के चुनावी वादे से मुकरने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गीवासियों के पुनर्वास के एमसीडी चुनाव के वादे से मुकर रही है। आप विधायक आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने कालकाजी में 3,024 फ्लैटों का उद्घाटन किया था और भूमिहीन शिविर में पात्र लाभार्थियों को इसकी चाबियां सौंपी थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भूमिहीन शिविर के सामने स्थित नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर के लगभग 40,000 लोगों से कहा था कि उन्हें भी उनके स्थान पर फ्लैट दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: डिजिटलीकरण के दौर में साइबर हमलों के लिहाज से बुरा रहा 2022 का साल, 2023 में सरकार और कंपनियां क्या करेंगी अलग?
आतिशी ने कहा, ‘‘ एमसीडी चुनाव हुए अभी एक महीना नहीं हुआ है और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नवजीवन और जवाहर शिविरों में नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें वहां रहने वाले लोगों को सूचित किया गया है कि उन्हें नरेला में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और झुग्गी-झोपड़ी समूहों को उजाड़ दिया जाएगा। ’’ उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों को उनके घर नहीं मिल जाते, तब तक अरविंद केजरीवाल सरकार जेजे क्लस्टर पर बुलडोजर नहीं चलने देगी।
इसे भी पढ़ें: Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा, 'मेरी बेटी को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया' और शो के सेट पर मारा थप्पड़
भाजपा की ओर से आप के इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि डीडीए सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप 376 झुग्गी झोपड़ियों के पुनर्वास का कार्य कर रहा है। इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य जेजे क्लस्टर के निवासियों को रहने के लिए बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।
अन्य न्यूज़