AAP सांसद ने साधा पासवान पर निशाना, बोले- किसके भड़काने पर बोला झूठ, पद से दें इस्तीफा

aap-mp-targets-paswan-says-lie-on-provokingresign-from-post
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पासवान से पूछे कि किसके भड़काने पर उन्होंने झूठ बोला और अपने आरोपों के जरिए दिल्ली को बदनाम किया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के पानी की गुणवत्ता के संबंध में गलत रिपोर्ट देने के मामले में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इस्तीफा मांगा। गौरतलब है कि दावा किया गया था कि दिल्ली भारत के उन 21 शहरों में शामिल है, जहां का पानी पीने लायक नहीं है।

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पासवान से पूछे कि किसके भड़काने पर उन्होंने झूठ बोला और अपने आरोपों के जरिए दिल्ली को बदनाम किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़