AAP सांसद ने साधा पासवान पर निशाना, बोले- किसके भड़काने पर बोला झूठ, पद से दें इस्तीफा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 21, 2019 3:07PM
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पासवान से पूछे कि किसके भड़काने पर उन्होंने झूठ बोला और अपने आरोपों के जरिए दिल्ली को बदनाम किया।
नयी दिल्ली। दिल्ली के पानी की गुणवत्ता के संबंध में गलत रिपोर्ट देने के मामले में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इस्तीफा मांगा। गौरतलब है कि दावा किया गया था कि दिल्ली भारत के उन 21 शहरों में शामिल है, जहां का पानी पीने लायक नहीं है।
मा.राम विलास पासवान जी कृपया बताइये सच कौन बोल रहा है? आप या जल मंत्री गजेन्द्र सिंह जी? आपने अपनी रिपोर्ट कहाँ छिपा के रखी है? हमको भी उसकी कॉपी उपलब्ध करा दें। pic.twitter.com/x4AD7CLkKC
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 19, 2019
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पासवान से पूछे कि किसके भड़काने पर उन्होंने झूठ बोला और अपने आरोपों के जरिए दिल्ली को बदनाम किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़