संगरूर उपचुनाव : चुनावी गीत में मूसेवाला की तस्वीरों का इस्तेमाल, आप ने की कांग्रेस की निंदा

Moosewala
ANI

संगरूर उपचुनाव को लेकर ‘आप’ ने चुनावी गीत में मूसेवाला की तस्वीरों के इस्तेमाल पर कांग्रेस की निंदा की। कांग्रेस को ऐसी रणनीति का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, जिससे मूसेवाला के परिवार और प्रशंसकों की भावनाएं आहत हों।

चंडीगढ़। संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने कांग्रेस द्वारा जारी एक चुनावी गीत की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी दल उपचुनाव में फायदा हासिल करने के वास्ते गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत का राजनीतिकरण कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के होर्डिंग में भगवान विट्ठल से भी बड़ी दिखाई गई मोदी की तस्वीर, NCP ने की माफी की मांग

गायक एवं कांग्रेस नेता मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस ने 23 जून को होने वाले उपचुनाव से कुछ दिन पहले रविवार को प्रचार गीत जारी किया। ‘आप’ द्वारा जारी बयान के अनुसार, गुरमेल सिंह ने कहा, ‘‘एक मां ने अपना बेटा खो दिया है, लेकिन यह भयावह है कि कांग्रेस चुनाव में उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस को ऐसी रणनीति का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, जिससे मूसेवाला के परिवार और प्रशंसकों की भावनाएं आहत हों।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़