Bihar: 'भारत अब रहने लायक नहीं, बेटे-बेटियों को विदेश में रहने को कहा', अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर सियासी बवाल

Abdul Bari Siddiqui
ANI
अंकित सिंह । Dec 23 2022 12:58PM

मामला बढ़ने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज एक और बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज कल सबसे सस्ती गाली हो गई है कि पाकिस्तान चले जाओ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तुम्हारा बाप-दादा होगा हमारा नहीं है।

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान देते हुए अपने बच्चों को विदेशों में ही रहने की सलाह दे डाली। अपने बयान में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि भारत में अब रहने लायक माहौल नहीं बचा है। उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में ही रहकर नौकरी करने और वहा की नागरिकता हासिल करने को कहा। अब्दुल बारी सिद्दीकी को आरजेडी के साथ-साथ जदयू और कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है। लेकिन, भाजपा अब्दुल बारी सिद्दीकी को जबरदस्त तरीके से घेर रही है। बीजेपी अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान को तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ रही है। भाजपा ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Piyush Goyal के बयान पर विपक्ष हुआ हमलावर, तेजस्वी बोले- ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं

मामला बढ़ने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज एक और बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज कल सबसे सस्ती गाली हो गई है कि पाकिस्तान चले जाओ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तुम्हारा बाप-दादा होगा हमारा नहीं है। हमारे बाप- दादा भारत में हैं भारत में रहे हैं और हम भी यहीं रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने इसे एक कार्यक्रम में कहा था जहां पूर्व न्यायाधीश सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद थे। मैंने पूछा था कि अगर छात्रों को यहां अवसर मिलता है, तो वे विदेश क्यों जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए भारत का उपयोग कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Parliament winter session: पीयूष गोयल ने बिहार पर लिया बयान लिया वापस, राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

बाजपा का वार

राजद नेता के बयान पर भाजपा के निखिल आनंद ने कहा कि सिद्दीकी का बयान निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग मदरसा संस्कृति से अभी भी बाहर नहीं निकल पाए हैं। ऐसे ही लोग सेक्युलरिज्म व लिबरलिज्म के मुखोटे में राष्ट्रविरोधी व धार्मिक एजेंडा चलाते हैं। सिद्दीकी का बयान आरजेडी की विचारधारा को परिलक्षित करता है। एक और ट्वीट में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नाली के कीड़े नाली में ही जिंदा रहते हैं। जिस व्यक्ति को भारत राष्ट्र और उसके संविधान में आस्था नहीं, देशद्रोही है। उन्होंने कहा कि जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी का भाव वाले भारत भूमि पर प्रिविलेज एंजॉय करके रोने- गाने और भारत की थाली में खाकर छेद करने वाले कृप्या पाकिस्तान चले जाएँ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़