Advani ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक जताया

Lal Krishna Advani
प्रतिरूप फोटो
ANI
आडवाणी ने एक बयान में कहा, “नरेन्द्रभाई ने अक्सर अपनी मां के साथ साझा किए गए विशेष बंधन, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया और कहा कि अपनी मां को खोना जीवन का सबसे दुखद पल है। आडवाणी ने एक बयान में कहा, “नरेन्द्रभाई ने अक्सर अपनी मां के साथ साझा किए गए विशेष बंधन, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है।

इसे भी पढ़ें: गोयल, पटनायक, स्टालिन सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक जताया

ये बातें हमेशा याद की जाएंगी और सभी को इनकी कमी खलेगी।” मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष की थीं। आडवाणी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “अपनी मां को खोना किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे दुखद घटना होती है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़