अफगानिस्तान के राजदूत ने बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, कहा- शांति प्रक्रिया में भूमिका निभा सकता है भारत

Afghanistan
अभिनय आकाश । Jul 9 2021 9:04PM

अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने कहा कि भारत ने हमें वायु सेना में जितनी मदद दी है उस तरह की मदद हमें अब तक इस इलाके में किसी दूसरे देश ने नहीं दी। जितने हथियार हमें भारत ने दिए हैं उतने हथियार हमें अब तक किसी दूसरे देश ने नहीं दिए। इसके लिए मैं भारत का धन्यवाद करता हूं।

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने वहां पर बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और इसके साथ ही कहा है कि भारत एक प्रमुख भागीदार रहा है। यह अन्य क्षेत्रीय अभिनेताओं के साथ मिलकर हमारी शांति प्रक्रिया में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है। अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने कहा कि भारत ने हमें वायु सेना में जितनी मदद दी है उस तरह की मदद हमें अब तक इस इलाके में किसी दूसरे देश ने नहीं दी। जितने हथियार हमें भारत ने दिए हैं उतने हथियार हमें अब तक किसी दूसरे देश ने नहीं दिए। इसके लिए मैं भारत का धन्यवाद करता हूं।

पाकिस्तान कर रहा तालिबान की मदद

अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत ने तालिबान को पाकिस्तानी मदद मुहैया कराए जाने की बात कहते हुए कहा कि तालिबान को पाकिस्तान से मदद मिल रही है। तालिबान का पाकिस्तान के क्वेटा, पेशावर में नेतृत्व परिषद है। तालिबान के परिवार और निवेश पाकिस्तान में है। तालिबान को पाकिस्तान की मदद नहीं मिलती तो अफ़ग़ानिस्तान में हालात ख़राब नहीं होते। इनसे दोस्ती अच्छी नहीं है। आज इन बुरे हालातों से हमारा सामना हो रहा है कल शायद पाकिस्तान की भी नौबत आ जाए। हमारी पाकिस्तान से निवेदन है कि तालिबान से दोस्ती ना करे।आतंकवाद से दोस्ती कभी रंग नहीं लाती है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ रही, सभी पक्षों को गृह युद्ध टालने के लिए सहमत होना चाहिए :पाक

150 के आसपास ज़िलों में युद्ध के हालात 

समाचार एजेंसी एएआई से बता करते हुए फरीद मामुन्दजई ने कहा कि अमेरिका ने जब से अप्रैल के बाद अफ़ग़ानिस्तान से अपनी सेना को हटाने का ऐलान किया तब से अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा हालात खराब हुए। 150 के आसपास ज़िलों में युद्ध के हालात है। तालिबान ने बहुत सारे ज़िलों को अपने कब्ज़े में ले लिया है। हमारी सेना कार्रवाई कर रही है। हमारी सेना ने पिछले 3 दिनों में 10 ज़िले वापस ले लिए हैं। उम्मीद है कि हम बाकी ज़िलों को भी वापस ले लेंगे। अगले कुछ हफ्तों में हालात बदलेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़