Atul Subhash Case के बाद Supreme Court में दायर हुई याचिका, दहेज कानून में बदलावों की मांग हुई तेज
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की मांग इस याचिका के जरिए की गई है। इस कानून में सुधार करने के बाद सुझाव दिए जाने की मांग याचिका में हुई है। याचिका के मुताबिक शादी के दौरान जो गिफ्ट या पैसा दिया जाता है उसका मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान रिकॉर्ड होना चाहिए।
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद दहेज उत्पीड़न/घरेलू हिंसा कानून को लेकर देश में बहस छिड़ गई है। लोगों ने मांग उठाई है कि दहेज उत्पीड़न/घरेलू हिंसा के मौजूदा कानून में संशोधन की मांग उठाई जा रही है। इस संशोधन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की मांग इस याचिका के जरिए की गई है। इस कानून में सुधार करने के बाद सुझाव दिए जाने की मांग याचिका में हुई है। याचिका के मुताबिक शादी के दौरान जो गिफ्ट या पैसा दिया जाता है उसका मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान रिकॉर्ड होना चाहिए।
ये याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की ओर से दाखिल हुई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों का हवाला दिया गया है। पति और उसके परिवार के सदस्यों का उत्पीड़न रोकने के लिए ये टिप्पणियां की गई है। ये भी मांग की गई है कि नए सुझाव दिए जाएं और उन्हें लागू किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में रिटायर्ज जज, वकील की समिति का गठन किया जाना चाहिए। याचिका में मैरिज रजिस्ट्रेशन के साथ विवाह में दी गई वस्तु, धन, गिफ्ट की सूची को शपथ पत्र में रिकॉर्ड करने और रजिस्टर करने की मांग की गई है।
अन्य न्यूज़