Atul Subhash Case के बाद Supreme Court में दायर हुई याचिका, दहेज कानून में बदलावों की मांग हुई तेज

supreme court
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 13 2024 10:41AM

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की मांग इस याचिका के जरिए की गई है। इस कानून में सुधार करने के बाद सुझाव दिए जाने की मांग याचिका में हुई है। याचिका के मुताबिक शादी के दौरान जो गिफ्ट या पैसा दिया जाता है उसका मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान रिकॉर्ड होना चाहिए।

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद दहेज उत्पीड़न/घरेलू हिंसा कानून को लेकर देश में बहस छिड़ गई है। लोगों ने मांग उठाई है कि दहेज उत्पीड़न/घरेलू हिंसा के मौजूदा कानून में संशोधन की मांग उठाई जा रही है। इस संशोधन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की मांग इस याचिका के जरिए की गई है। इस कानून में सुधार करने के बाद सुझाव दिए जाने की मांग याचिका में हुई है। याचिका के मुताबिक शादी के दौरान जो गिफ्ट या पैसा दिया जाता है उसका मैरिज रजिस्ट्रेशन के दौरान रिकॉर्ड होना चाहिए।

ये याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की ओर से दाखिल हुई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों का हवाला दिया गया है। पति और उसके परिवार के सदस्यों का उत्पीड़न रोकने के लिए ये टिप्पणियां की गई है। ये भी मांग की गई है कि नए सुझाव दिए जाएं और उन्हें लागू किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में रिटायर्ज जज, वकील की समिति का गठन किया जाना चाहिए। याचिका में मैरिज रजिस्ट्रेशन के साथ विवाह में दी गई वस्तु, धन, गिफ्ट की सूची को शपथ पत्र में रिकॉर्ड करने और रजिस्टर करने की मांग की गई है। 

 

इंजीनियर ने की थी आत्महत्या

कनीकी विशेषज्ञ सुभाष (34) ने सोमवार को बेंगलुरु में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने नौ दिसंबर को आत्महत्या की थी। उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा, पिता अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक 80 मिनट का वीडियो शेयर किया था। साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। इस नोट में उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार वालों पर झूठे केस दायर कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

अतुल ने इस पत्र और वीडियो में अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, सास, साले और चचेरे ससुर को जिम्मेदार बताया था। बता दें कि उन्होंने सिर्फ रिश्तेदारों पर ही नहीं बल्कि जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी आरोप लगाए है। उनके मुताबिक जज रीता कौशिक ने सेटलमेंट कराने के लिए पांच लाख रुपये लेने की मांग की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़