Bihar Liquor Death: सारण के बाद सीवान में 4 की मौत, अब तक 57 लोगों ने गंवाई जान, बीजेपी करेगी राज्यपाल से मुलाकात, SC में याचिका

After Saran 4 died in Siwan
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 16 2022 12:17PM

राज्य में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्ष, खासकर बीजेपी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बना रही है। बीजेपी ने भी बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की है और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल पघू चौहान से मुलाकात करेगा।

बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार द्वारा बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हाल ही में राज्य में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्ष, खासकर बीजेपी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बना रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

बीजेपी ने भी बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की है और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल पघू चौहान से मुलाकात करेगा। इस बीच, छपरा जहरीली त्रासदी में विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। याचिका में अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच और एक कार्य योजना तैयार करने की मांग की गई है। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश,डी वाई चंद्रचूड़ ने मामले को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया, याचिकाकर्ता को शीतकालीन अवकाश के बाद मामले का फिर से उल्लेख करने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें: Bihar: शराबकांड ने बढ़ाई नीतीश सरकार की मुश्किलें, भाजपा ने CM से मांगा इस्तीफा, तेजस्वी ने किया बचाव

बता दें कि बिहार के दो जिलों सारण और सीवान में अब तक कुल 57 लोगों की मौत हो गई है। सारण के जहां मशरक और इसुआपुर में तो सीवान के भगवानपुर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है। भले ही सीवान का ये इलाका मशरक के पास हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों जगहों पर मृतकों ने एक ही जगह से शराब लाकर पी या अलग अलग जगह से मारे गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़