Operation Sindoor की सफलता के बाद संजय राउत ने की भारतीय सेना की तारीफ

sanjay raut ani
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 8 2025 10:34AM

इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी खुशी जाहिर की है। संजय राउत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, वे पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ अन्याय करेंगे।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पाकिस्तान की सेना लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान की सेना जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारमूला, उरी और अखनूर के सामने वाले हिस्सों में नियंत्रण रेखा के आगे हथियारों व तोपखानों के उपयोग किए बिना ही गोलीबारी कर रही है।

इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी खुशी जाहिर की है। संजय राउत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, वे पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ अन्याय करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों के सबसे बड़े हमलों में से एक था और उन्होंने इसे सिर्फ शुरुआत बताया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जो कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाया है वो गौरवान्वित करने वाला है। भारतीय सेना पूरी तरह से प्रोफेशनल है। वो किसी पर जानकर हमला नहीं करती है। भारतीय सेना की अपनी प्रतिष्ठा है। पाकिस्तान ने हमारे 26 लोगों की जान ली, जिसके बाद हमने उन पर हमला किया। हमने उनके मिलिट्री कैंप या आम जनता पर हमला नहीं किया बल्कि आतंकी ठिकानों पर ही निशाना साधा है। ये कदम किसी भी सूरत में गलत नहीं है।

देवेंद्र फडणवीस ने भी की सराहना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को सराहना की और कहा कि मिसाइल हमलों के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़