Air India की लंदन फ्लाइट में खराबी के कारण रद्द, इसी रुट पर AI171 हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड जारी किया जाएगा। पिछले सप्ताह अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान AI-171 में 274 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद इसे हटा दिया गया और इसकी जगह AI-159 को लाया गया।
पिछले हफ़्ते हुए हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली पहली उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान (AI-159) मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। पिछले 24 घंटों में एयर इंडिया के विमान से जुड़ी यह तीसरी ऐसी घटना है। लंदन जाने वाली यह उड़ान आज दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरने वाली थी। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड जारी किया जाएगा। पिछले सप्ताह अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान AI-171 में 274 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद इसे हटा दिया गया और इसकी जगह AI-159 को लाया गया।
इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash | अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मामले में केंद्र की जांच समिति तीन महीने में रिपोर्ट देगी, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान
फ्लाइटराडार24 के डेटा से पता चला कि इस मार्ग पर उड़ान भरने वाला विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था - वही मॉडल जो हाल ही में एयर इंडिया दुर्घटना में शामिल था। एयर इंडिया के विमान की बृहस्पतिवार को घातक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस उड़ान संख्या ‘171’ का इस्तेमाल नहीं करेंगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या ‘एआई 171’ का संचालन कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: Video | बूढ़े पिता के हाथ कांप रहे थे... आंखों के आंसू सूख गये थे, पायलट सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर देखकर दहल गया बाप का दिल...
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह एक आम चलन है कि घातक उड़ान दुर्घटनाओं के बाद एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का उपयोग करना बंद कर देती हैं। एक सूत्र ने बताया कि अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 171’ के बजाय ‘एआई 159’ होगी। बुकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव शुक्रवार को कर दिए गए। एक अन्य सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘आईएक्स 171’ को बंद करने का फैसला किया है।
अन्य न्यूज़












