Emergency Landing: बाल-बाल बचे 300 पैसेंजर्स, एयर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली आने वाली विमान की स्वीडन में आपात लैंडिंग

Air India
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 22 2023 12:09PM

लगभग 300 यात्रियों के साथ एयर इंडिया नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान (AI106) ने बुधवार को स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर एक तकनीकी खराबी विकसित होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की।

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क दिल्ली फ्लाइट ने तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की है। विमान में बैठे सभी 300 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लगभग 300 यात्रियों के साथ एयर इंडिया नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान (AI106) ने बुधवार को स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर एक तकनीकी खराबी विकसित होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की। बोइंग 777-300ईआर विमान से संचालित उड़ान को डायवर्ट किया गया क्योंकि इसके एक इंजन में तेल का रिसाव हो गया था। 

इसे भी पढ़ें: Kuno National Park को फिर मिलने वाले हैं चीते, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर वायुसेना का विमान ग्वालियर पहुंचा

सभी यात्री सुरक्षित हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव के बाद इंजन बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया। अधिकारी ने बताया कि जमीनी निरीक्षण के दौरान इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया। इससे पहले सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते लंदन डायवर्ट कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़