गृह सचिव बने रहेंगे अजय कुमार भल्ला, सरकार ने बढ़ाया एक साल का कार्यकाल

ajay kumar bhalla
अंकित सिंह । Aug 12 2021 3:02PM

गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी थे। कोरोना महामारी के दौरान अजय कुमार भल्ला ने खूब सक्रियता दिखाई है। वह लगातार राज्यों से संपर्क में रहे हैं।

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की सेवा को एक साल का विस्तार दिया है। अजय कुमार भल्ला एक साल और अपने पद पर बने रहेंगे। अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाला था। भल्ला अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त हुए थे।

आपको बता दें कि अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अजय कुमार भल्ला ऊर्जा मंत्रालय में भी सचिव रह चुके हैं। गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी थे। कोरोना महामारी के दौरान अजय कुमार भल्ला ने खूब सक्रियता दिखाई है। वह लगातार राज्यों से संपर्क में रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़