अजित पवार ने महिला आईपीएस अधिकारी के साथ विवाद को तूल नहीं दिया

Ajit Pawar
ANI

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को संबोधित करते हुए पवार ने मजाक में उनसे कहा कि वे राजस्व विभाग के निर्णय के बारे में अपने अधीनस्थों के साथ सोलापुर पुलिस को भी बताएं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुरुम मिट्टी खनन के संबंध में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक महिला अधिकारी के साथ मोबाइल फोन पर हुई बातचीत से उपजे विवाद को बुधवार को तूल देने से इनकार कर दिया।

पवार ने पुणे में राजस्व विभाग के ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर मुरुम खनन सामग्री का उपयोग ग्रामीणों के खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ते बनाने में किया जाता है तो उस पर रॉयल्टी नहीं लगाई जाएगी।’’

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को संबोधित करते हुए पवार ने मजाक में उनसे कहा कि वे राजस्व विभाग के निर्णय के बारे में अपने अधीनस्थों के साथ सोलापुर पुलिस को भी बताएं।

इस महीने की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था जिसमें अजित पवार करमाला की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अंजना कृष्णा को कथित तौर पर डांट रहे थे।

एसडीपीओ यहां सोलापुर जिले में ‘मुरुम’ मिट्टी के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं। आलोचनाओं का सामना करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि वे तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़