अकाली नेता ने टाइटलर पर गवाह को खरीदने का लगाया आरोप
वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला आज फिर लोकसभा में उठा और अकाली दल के एक सदस्य ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला आज फिर लोकसभा में उठा और अकाली दल के एक सदस्य ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने एक मामले में बयान से मुकरने के लिए गवाह को पैसा दिया। शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने दावा किया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) ने सीबीआई से टाइटलर के विरूद्ध मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
सदन में यह मामला उठाए जाने के समय आसन पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन थीं। चंदूमाजरा ने डीएसजीएमसी के हवाले से कहा कि टाइटलर कथित रूप से 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुल बंगश गुरुद्वारे के ग्रंथी बादल सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और कड़कड़डूमा अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। चंदूमाजरा ने आरोप लगाया कि टाइटलर ने इस मामले में गवाह सुरेन्द्र सिंह को बयान से मुकरने के लिए एक करोड़ रूपये की राशि दी थी। इसके अलावा सुरेन्द्र के बेटे को टाइटलर ने 50 हजार डालर खर्च कर विदेश भेजा था। उन्होंने दावा कि किसी जमाने में टाइटलर के करीबी रहे अभिषेक वर्मा ने यह खुलासा किया है।
अन्य न्यूज़