Swami Prasad Maurya का आरोप, मेरी हत्या की हो रही साजिश, बीजेपी सरकार नहीं कर रही कार्रवाई

swami prasad maurya
ANI
अंकित सिंह । Feb 16 2023 12:57PM

समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा है कि बयान देते हुए लोगों की फोटो भी है। लेकिन उसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसका मतलब यही है कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश के सरकार मेरी हत्या की साजिश करने वाले लोगों के साथ शामिल है।

श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के बाद से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सुर्खियों में हैं। आज एक बार फिर से स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मेरी हत्या की साजिश हो रही है लेकिन भाजपा सरकार इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ हिंसक बयान दिए जा रहे हैं। कोई मेरा सिर काटने के लिए 21 लाख तो कोई 51 लाख की सुपारी दे रहा है तो जीभ काटने के लिए कोई 5 लाख तो 11 लाख की सुपारी दे रहा है। कोई हाथ काटने के लिए कोई नाक काटने के लिए कोई कान काटने के लिए सुपारी दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: UP: आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला की खत्म हुई विधायकी, स्वार सीट पर फिर होंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा है कि बयान देते हुए लोगों की फोटो भी है। लेकिन उसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसका मतलब यही है कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश के सरकार मेरी हत्या की साजिश करने वाले लोगों के साथ शामिल है। भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि कुछ साधु के वेश में आतंकी और अपराधी हैं। वहीं, श्रीरामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी से नाराज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के टेंगरा मोड़ पर नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले के सामने काला कपड़ा दिखा कर अपना विरोध जताया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़