फेसबुक पर मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी, एक हिरासत में

alleged-objectionable-remarks-against-chief-minister-gehlot-on-facebook-one-in-custody
[email protected] । Dec 24 2019 12:48PM

जयपुर आयुक्तालय के तहत आने वाले मुरलीपुरा के थानाधिकारी रामावतार सिंह ने मंगलवार को बताया ‘‘हमने लीलाराम शर्मा को अलवर से सोमवार की रात हिरासत में लिया। उससे जयपुर में पूछताछ की जा रही है।’’

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ फेसबुक के एक पेज पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जयपुर आयुक्तालय के तहत आने वाले मुरलीपुरा के थानाधिकारी रामावतार सिंह ने मंगलवार को बताया ‘‘हमने लीलाराम शर्मा को अलवर से सोमवार की रात हिरासत में लिया। उससे जयपुर में पूछताछ की जा रही है।’’

इसे भी पढ़ें: CAA नागरिकता देने का कानून, नागरिकता छीनने का नहीं: शिवराज सिंह चौहान

पुलिस के अनुसार, हरिकृष्ण सैनी द्वारा संचालित फेसबुक अकाउंट पर आरोपी भीम सिंह गोलवार और लीलाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं में रविवार को मामला दर्ज किया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़