कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमित शाह के एक्शन प्लान का दिल्ली में दिखने लगा असर

Amit Shah
अंकित सिंह । Jun 18 2020 4:32PM

दिल्ली को 50000 एंटीजन की मिल चुकी है। किट का फायदा यह है कि जांच रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के अंदर आ जाएगी। घर-घर सर्वे करने के बाद जिस इंसान में कोरोनावायरस के लक्षण होंगे उसकी जांच की जाएगी। केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र की योजना राष्ट्रीय राजधानी में बनाये गये 169 नये जांच केन्द्रों में छह लाख रैपिड एंटीजन कोविड-19 जांच करने की है।

दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से करोना संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली अब देश में तीसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। शुरुआती दौर में देखे तो दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी थी। लेकिन अब अचानक इसमें तेजी आ गई है। इसी को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर कई फैसले लिए गए। गृह मंत्रालय और खुद अमित शाह के द्वारा कई सुझाव भी दिए गए जिस पर अब अमल किए जा रहे है। जब से दिल्ली की परिस्थिति को लेकर अमित शाह की बैठक हुई है तब से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी तेजी देखी जा रही है।

अमित शाह की बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है जिस का ऐलान आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए 2,400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया दिल्ली सरकार ने कोविड आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) जांच के लिए 2400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि रविवार को गृह मंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गयी है और अब ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है। दिल्ली के 242 निरुद्ध क्षेत्र में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया। बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की मौत, अबतक 465 मरीजों ने तोड़ा दम

जिस दिन अमित शाह ने दिल्ली के अधिकारियों और सरकार के मंत्रियों के संग बैठक ली थी, ठीक उसी दिन उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा भी किया था। अमित शाह ने दिल्ली के अस्पतालों में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही साथ मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए भी उन्होंने कई उपाय सुझाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम सभी को राजनीतिक भेदभाव भूलकर एक मंच पर आकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। केंद्र और दिल्ली सरकार आपस में तालमेल कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ रही है। इसी तालमेल का असर है कि अब दिल्ली में कई निर्णय बड़ी तेजी के साथ लिए जा रहे है। अमित शाह के दिए गए सुझाव का ही असर है कि दिल्ली सरकार ने कई बैंकट हॉल और होटलों को कोविड-19 सेंटर के रूप में बदलने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री के निर्देश के बाद कोरोना की जांच में हुआ इजाफा, कीमत घटाकर 2,400 रुपए की गई

अमित शाह लगातार दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर बैठके कर रहे हैं। अमित शाह की बैठक में एक बात जो सामने निकलकर आई वह यह भी थी कि मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली को 500 से ज्यादा रेलवे आइसोलेशन कोच देने का ऐलान किया था। दिल्ली में आनंद विहार और शकूरबस्ती के बाद अन्य 7 स्टेशनों पर भी आइसोलेशन कोच लगाए गए है। कुल मिलाकर दिल्ली में 9 स्थानों पर 503 आइसोलेशन कोच तैनात किए गए है। आनंद विहार में 267 और शकूर बस्ती में 50 आइसोलेशन कोच पहले ही लगाए जा चुके है। इन कोचों में ऑक्सीजन सिलेंडर समेत रेल मंत्रालय द्वारा तय बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संबंधी हालात की समीक्षा की

भले ही केजरीवाल सरकार दिल्ली को लेकर लाख दावे कर रही हो परंतु यहां अभी भी टेस्टिंग काफी कम संख्या में हो रही है। देश में कोरोना को लेकर तीसरे नंबर पर दिल्ली टेस्टिंग को लेकर दसवें नंबर पर है। सबसे ज्यादा टेस्टिंग महाराष्ट्र में हो रही है। इसके बाद तमिलनाडु की बारी है। दिल्ली में 12.62 फ़ीसदी ही कोरोनावायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। आज तक 253335 टेस्ट ही हुए है। वहीं राज्य में बढ़ते कंटेनमेंट जोन में संक्रमण की स्थिति को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार से एंटीजन किट से जांच शुरू करने का फैसला लिया है। दिल्ली को 50000 एंटीजन की मिल चुकी है। किट का फायदा यह है कि जांच रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के अंदर आ जाएगी। घर-घर सर्वे करने के बाद जिस इंसान में कोरोनावायरस के लक्षण होंगे उसकी जांच की जाएगी। केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र की योजना राष्ट्रीय राजधानी में बनाये गये 169 नये जांच केन्द्रों में छह लाख रैपिड एंटीजन कोविड-19 जांच करने की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़