एक्शन में अमित शाह, भाजपा की चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

amit-shah-in-the-action-bjp-preparation-preparation
[email protected] । Feb 8 2019 8:42AM

शाह ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने घरों पर झंडे लगायेंगे। उन्होंने नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर भी चर्चा की।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक के जरिये पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के साथ चुनाव रणनीति पर चर्चा की और लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया।  पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार 12 फरवरी से दो मार्च तक पार्टी के ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार ’ अभियान के तहत देशभर में पांच करोड़ घरों पर भाजपा के झंडे लगाये जाएंगे।

शाह ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने घरों पर झंडे लगायेंगे। उन्होंने नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर भी चर्चा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों और सभी प्रदेश इकाइयों के महासचिवों (संगठन) ने भी इस संवाद में हिस्सा लिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़