मेघालय में हथियार और गोला बारूद के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 19 2017 1:35PM
मेघालय में उत्तरी गारो हिल्स (एनजीएच) जिले के थापा दरेगंची में 25 साल के एक युवक को उसके पास से कथित तौर पर हथियार और गोला बारूद बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
तूरा। मेघालय में उत्तरी गारो हिल्स (एनजीएच) जिले के थापा दरेगंची में 25 साल के एक युवक को उसके पास से कथित तौर पर हथियार और गोला बारूद बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस और सेना की गोरखा राइफल्स के दल की संयुक्त छापेमारी में रात करीब ढाई बजे तेंगमान डी शीरा को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से 7–65 मिमी की पिस्तौल, तीन कारतूस (चीन में निर्मित) 9 मिमी की पिस्तौल और उसके आठ कारतूस, चीन में बनी एक पिस्तौल के साथ 18 कारतूस और चार मैगजीन बरामद हुयी हैं। पुलिस अधीक्षक एमजीआर कुमार ने बताया कि पुलिस और सेना के दलों के समन्वित प्रयासों से इलाके में हथियारों के तस्करी करने वाले समूहों पर लगाम कसने में मदद मिली है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़