अरविंद केजरीवाल ने कहा- गुजरात में ‘जंगल राज’ है

[email protected] । Aug 17 2016 10:57AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलितों पर हालिया हमलों और पाटीदार आंदोलन का हवाला देते हुए दावा किया है कि गुजरात में ‘जंगल राज’ कायम हो गया है।

अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलितों पर हालिया हमलों और पाटीदार आंदोलन का हवाला देते हुए दावा किया है कि गुजरात में ‘जंगल राज’ कायम हो गया है। उना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दलितों पर फिर से हमले होने का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इस तरह के हमलों की भूमिका रच रही है। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उना में स्वतंत्रता दिवस समारोह से जब दलित समुदाय के लोग लौट रहे थे तब उन पर हमला किया गया और पुलिस ने कुछ नहीं किया। यह बात निश्चित है कि गुजरात की भाजपा सरकार की ओर से भेजे गए अपराधी यहां दलितों पर बार बार हमले कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि राज्य में विभिन्न समुदायों के लोग सरकार से परेशान हैं और प्रदर्शन के रूप में अपनी आवाज उठा रहे हैं। गुजरात में एक तरह से जंगल राज है।’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को लेकर असहिष्णु है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में दमन का माहौल है। भाजपा सरकार को समझना चाहिए कि यह तानाशाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र है। जनता मायने रखती है। वह ऐसा सबक सिखाएगी कि भाजपा कभी नहीं भूलेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़