असम के मुख्यमंत्री ने अपहृत लड़के की रिहाई की अपील की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 23, 2016 4:36PM
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज उल्फा के परेश बरूआ के नेतृत्व वाले धड़े से अपील की कि वह एक अगस्त को अपहृत बच्चे को मानवीयता के आधार पर रिहा कर दे।
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज उल्फा के परेश बरूआ के नेतृत्व वाले धड़े से अपील की कि वह एक अगस्त को अपहृत बच्चे को मानवीयता के आधार पर रिहा कर दे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपहर्ताओं से अपील करता हूं कि बच्चे को मानवता के आधार पर रिहा कर दें। हमारी सरकार का मानना है कि हिंसा से कुछ नहीं होगा और शांति प्रक्रिया के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’’
स्थानीय भाजपा नेता और तिनसुकिया जिला परिषद् के उपाध्यक्ष लखेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान का तिनसुकिया जिले से उल्फा के कट्टरपंथी धड़े ने अपहरण कर लिया था। इसने सोमवार को आईएसआईएस स्टाइल में वीडियो जारी कर दिखाया कि लड़का हथियारबंद और नकाबपोश उग्रवादियों से घिरा हुआ है और मुख्यमंत्री तथा अपने परिवार के लोगों से जल्द रिहाई कराने की अपील कर रहा है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़