कोयला खनन कंपनी के वर्कशॉप पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2017 6:34PM
अरुणाचल प्रदेश से सटे ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में एनएससीएन-आईम के संदिग्ध उग्रवादियों ने कोयला खनन कंपनी के वर्कशॉप पर गोलीबारी कर दी और गाड़ियों को आग लगा दी।
तिनसुकिया। अरुणाचल प्रदेश से सटे ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में एनएससीएन-आईम के संदिग्ध उग्रवादियों ने कोयला खनन कंपनी के वर्कशॉप पर गोलीबारी कर दी और गाड़ियों को आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि मार्गरिटा थाने के तहत आने वाले लेडो स्थित वर्कशॉप परिसर में कल रात करीब नौ बजे 25 हथियारबंद व्यक्तियों का समूह घुस गया और परिसर में खड़े चार डंपर ट्रकों और एक पानी के टैंकर पर गोलीबारी की।
यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक एम महंत ने घटना की पुष्टि की है। महंत ने कहा कि सूचना मिलने पर असम पुलिस, अर्द्धसैनिक बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है जो वर्कशॉप के पीछे पटकई पर्वतों की ओर भाग गए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़