बिहार में सहायक उप निरीक्षक का शव बैरक की छत से लटका मिला

Suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गयाजी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने कहा, ‘‘सिंह बिहार सैन्य पुलिस में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

बिहार के गया जिले में रविवार को एक 50 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक का शव बैरक की छत से लटकता मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृत सहायक उप निरीक्षक की पहचान सारण राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है जो गयाजी जिले के रहने वाले थे।

गयाजी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने कहा, ‘‘सिंह बिहार सैन्य पुलिस में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।’’

सिंह की बहन द्वारा किसी गड़बड़ी की आशंका जताए जाने की खबरों पर अधिकारी ने कहा, ‘‘परिवार के किसी भी सदस्य से लिखित शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दिए जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़