अतीक अहमद के भाई ने 150 बीघा जमीन पर की अवैध प्लॉटिंग, सरपट दौड़ा PDA का बुलडोजर

Ateeq Ahmed
अभिनय आकाश । Apr 4 2022 1:05PM

तीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खलीज अजीम उर्फ अशरफ और उसके करीबी की प्लॉटिंग पर यूपी सरकार का बुलडोजर चला है। अशरफ के पार्टनर अतुल द्विवेदी की 150 बीघा से ज्यादा की अवैध प्लॉटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए का बुलडोजर चला है।

प्रयागराज में बाहुबलियों में उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर एक बार  फिर से कहर बनकर चल रहा है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खलीज अजीम उर्फ अशरफ और उसके करीबी की प्लॉटिंग पर यूपी सरकार का बुलडोजर चला है। अशरफ के पार्टनर अतुल द्विवेदी की 150 बीघा से ज्यादा की अवैध प्लॉटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए का बुलडोजर चला है। 

इसे भी पढ़ें: योगी के खिलाफ सपा विधायक की विवादित टिप्पणी, बोले- उनकी जुबान खोली तो हमारी बंदूकों से गोलियां निकलेंगी

कहा जा रहा है कि प्राधिकरण से लेआउट पास कराए बिना ही ये प्लॉटिंग की जा रही थी। प्रयागराज कौशांबी बॉर्डर पर रावतपुर गांव में ये कार्रवाई हुई है। बिना इजाजत के अवैध कब्जा किया गया था। 150 बीघे से ज्यादा की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप माफिया अतीक अहमद के गुर्गे पर लगा है। जिससे ये साफ है कि न केवल माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है बल्कि माफियाओं के गुर्गे और सहयोगी हैं उसकी अवैध संपत्ति पर भी शासन-प्रशासन की नजर बनी हुई है। उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में हुए स्वागत से प्रफुल्लित हुईं नेपाली PM की पत्नी, जानिए क्या कुछ कहा

पीजीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी और जोनल अधिकारी अजय कुमार के अनुसार पीडीए की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब ना देने औऱ लेआउठ पास न कराने की वजह से कार्रवाई की गई है। पूरी प्लॉटिंग को बुलडोजर चलाकर सपाट कर दिया गया है। बता दें कि माफिया अतीक के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है। उसका पार्टनर अतुल द्विवेदी बीएसपी के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़