गुलाम नबी आजाद की विदाई पर बोले अठावले- आपको आना होगा वापस, कांग्रेस नहीं लाएगी तो हम लाएंगे

Ghulam Nabi Azad
अंकित सिंह । Feb 9 2021 1:00PM

आरपीआई के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद से कहा कि आप को सदन में फिर से वापस आना चाहिए। अगर कांग्रेस आपको वापस नहीं लाती हैं तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। इस सदन को आपकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां आने में कोई तकलीफ नहीं है।

गुलाम नबी आजाद का उच्च सदन में कार्यकाल पूर्ण हो रहा है और उन्हें आज विदायी दी गई। इसी दौरान आरपीआई के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद से कहा कि आप को सदन में फिर से वापस आना चाहिए। अगर कांग्रेस आपको वापस नहीं लाती हैं तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। इस सदन को आपकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां आने में कोई तकलीफ नहीं है। मैं भी उधर था लेकिन अब इधर आ गया हूं तो आपको क्या तकलीफ है। अठावले ने यह बात जैसे ही कहीं, पूरा सदन हंसी के ठहाके से गूंज उठा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी हंसने लगे।

इतना ही नहीं रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि आपका स्वभाव बहुत अच्छा है। आप बहुत बड़े दिल के आदमी। अपने चिर परिचित अंदाज में कविता पढ़ते हुए रामदास अठावले ने कहा कि ...

राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलाब नबी

हम मिलते रहेंगे आपको कभी कभी

आपका नाम है गुलाम इसलिए मैं करता हूं आप को सलाम

आपका नाम है गुलाम लेकिन आप हमेशा रहे आजाद

आप हम सभी को रहेंगे याद

15 अगस्त को देश हुआ था आजाद, लेकिन राज्यसभा से आप आज हो रहे आजाद 

आप हमेशा रहो आजाद, हम रहेंगे आपके साथ... यह अंदर की है बात 

मोदी जी जम्मू कश्मीर का मजबूत करेंगे हाथ और आपका देते रहेंगे साथ

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़