ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले, हिंद प्रशांत क्षेत्र, आर्थिक समझौते, एंथनी अल्बनीज संग किन मुद्दों पर हुई चर्चा, खुद PM मोदी से जानें

 Narendra Modi
ANI
अभिनय आकाश । Mar 10 2023 1:15PM

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी टीमें हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने द्विपक्षीय बैठक की। जिसके बाद दोनों देशों के नेताओं की तरफ से संयुक्त बयान जारी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भारत में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का स्वागत करता हूं। पिछले साल दोनों देशों ने प्रधानमंत्रियों के स्तर पर वार्षिक समिट करने का निर्णय लिया था प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की इस यात्रा से इस श्रृंखला शुभारंभ हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी टीमें हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी में सुरक्षा सहयोग एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। हमने आज हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: मोदी और अल्बानीज ने India-Australia टेस्ट मैच देखा

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें देखी हैं। मैंने पीएम अल्बनीज को इस बारे में बता दिया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनके लिए प्राथमिकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों क्वाड के सदस्य हैं। मैं मई में क्वाड लीडर्स समिट के लिए मुझे ऑस्ट्रेलिया आमंत्रित करने के लिए पीएम अल्बनीज को धन्यवाद देता हूं। मैंने उन्हें सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया है। 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: Supreme Court Collegium को लेकर क्यों बढ़ रहा है विवाद? क्या चाहती है सरकार? क्या निकल सकता है हल?

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने कहा कि आज, पीएम मोदी और मैं हमारे महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़